रक्षा लेखा विभाग के बारे में

रक्षा लेखा विभाग, जिसके प्रमुख रक्षा लेखा महानियंत्रक हैं, वित्तीय सलाहकार(रक्षा सेवाएं) के प्रशासनिक नियंत्रण के अधीन कार्य करता है। रक्षा लेखा विभाग का मुख्य उत्तरदायित्व आपूर्ति एवं निर्माण/ सुधार कार्यो, वेतन एवं भत्ते, फुटकर प्रभार, पेंशन इत्यादि के लिए प्रदान की गई सेवा के बिलों सहित सशस्त्र बलों से संबंधित सभी प्रभारों की लेखापरीक्षा, भुगतान और लेखांकन है। विभाग, तीनों सेवाओं में विभिन्न इकाइयों और विरचनाओं(आयुद्धगार, कार्यशालाओं और भंडार डिपुओं सहित) के रोकड़ एवं भंडार लेखाओं की लेखापरीक्षा और सैन्य अधिकारियों और सेना के सैनिकों के वेतन

लक्ष्य वक्तव्य

रक्षा लेखा विभाग उपभोक्ता की संतुष्टि के लिए दक्ष सही तथा तत्काल लेखाकंन भुगतान तथा वित्तीय सलाह प्रदान करने के लिए प्रतिबद्व है । यह लोक जवाबदेही को सुनिश्चित करने के लिए दक्ष लेखापरीक्षा सेवा प्रदान करने के लिए भी प्रतिबद्व है ।

गुणवत्ता नीति

रक्षा लेखा विभाग ग्राहकों की संतुष्टि हेतु कुशल, सही और त्वरित लेखा, भुगतान और वित्तीय सेवाएँ प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह सार्वजनिक जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए कुशल लेखा परीक्षा सेवाएँ प्रदान करने के लिए भी प्रतिबद्ध है।

📢क्या नया है

Dated 16th October 2025

None